वॉटगंज में सरे राह जल कर महिला की मौत
- नहीं पड़ी किसी की निगाह, पुलिस ने की जांच शुरू

कोलकाता
पोर्ट इलाके के वाटगंज में सड़क के किनारे एक महिला की जल कर मौत हो गई। हैरानी की बात है महानगर के क्षेत्र में एेसी घटना घट गई व किसी ने देखा ही नहीं। जब लोगों ने देखा तो देर हो चुकी थी। वहां से लोग उसे एसएसकेएम अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लगभग 52 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना वाटगंज थाना क्षेत्र के गोपाल डॉक्टर रोड नंबर 6 पर हुई। जिस जगह यह घटना घटी वहां नगर निगम के कॉम्पेक्टर की फैक्टरी है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का कार्यालय और शहरी विकास मंत्री का कार्यालय और नगरपालिका प्रशासन के अध्यक्ष फिरहाद हकीम का कार्यालय है। उस सड़क पर लोगों की आवाजाही कम है। फैक्ट्री का गेट हर समय खुला रहता है। नगरनिगम के श्रमिकों को जलने की गंध मिली। श्रमिकों ने देखा कि एक महिला कारखाने की परित्यक्त भूमि पर पड़ी जल रही थी। लोगों ने आग बुझाई और शरीर पर कपड़ा डाल दिया। खबर मिलते ही स्थानीय वार्ड नंबर 6 के संयोजक षष्ठी दास और कलकत्ता पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर एक बोतल किरोसिन और एक माचिस मिली। पुलिस ने इलाके को गार्डरेल से घेर लिया। वॉटगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज