हॉलमार्क वाले नकली गहने संग महिला गिरफ्तार
साल्टलेक के दक्षिण थाना इलाके के सेक्टर थ्री की घटना

साल्टलेक . साल्टलेक के दक्षिण थाना इलाके के सेक्टर थ्री स्थित अंजलि ज्वेलर्स में एक महिला को हॉलमार्क वाले नकली गहने के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दत्ताबाद की रहने वाली आरोपी शुक्ला पॉल से पूछताछ कर रही है। ज्वेलर्स के मैनेजर ने थाने में इस सिलसिले में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्ला गत 4 नवम्बर को दुकान में सोने की ४ चूडिय़ां लेने आई थी। उसके पास सोने की चेन थी जिसमें हॉल मार्क लगा हुआ था। उस सोने की चेन के बदले सोने की चूडिय़ां ली ली। जिसकी कीमत एक लाख 32 हजार 839 रुपए है। बाद में जब चेन को लेकर जांच की तब कारीगरों की समझ में आया कि हॉल मार्क होने पर भी चेन नकली है। शुक्ला को अपने उद्देश्य में सफलता को देखते हुए साल के पहले दिन फिर सेक्टर थ्री स्थित उसी दुकान में सोने के गहने खरीदने पहुंची थी। बाद में पुलिस ने आकर शुक्ला पॉल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किस तरह से नकली गहने पर हॉल मार्क लगाया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि इस काम में शुक्ला के साथ ही बहुत सारे लोग शामिल हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज