scriptबंद जूट मिल खोलने की मांग पर श्रमिकों ने दिया धरना | Workers demanded to open closed jute mill. | Patrika News

बंद जूट मिल खोलने की मांग पर श्रमिकों ने दिया धरना

locationकोलकाताPublished: Jun 07, 2019 03:41:40 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– तृणमूल इंटक के बैनर तले एसडीओ कार्यालय के समक्ष दिनभर चला प्रदर्शन।

onkar28dubey@gmail.com

बंद जूट मिल खोलने की मांग पर श्रमिकों ने दिया धरना

हुगली. एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक श्रीरामपुर जूट मिल में ताला लगे होने के कारण लगभग साढ़े 3 हजार श्रमिक बेरोजगार हैं। त्योहारों में हर घर में हर्षोल्लास का माहौल रहता है लेकिन इनके घरों में छाई रहती है तो केवल मायूसी। श्रमिकों को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव से पूर्व नेताओं से मिले आश्वासन के बाद ईद में यह खुल जाएगी लेकिन हुआ इसके विपरीत। सालभर से रोजी-रोटी के लिए परिवार को तकलीफ में रख रहे श्रमिकों ने आखिरकार मंगलवार को इसके खिलाफ आवाज उठाई और एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। तृणमूल इंटक के बैनर तले दिनभर चले इसे धरनमे में मिल के साढ़े 3 हजार श्रमिकों ने हिस्सा लिया और जल्द से जल्द इसे खोलने की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि जिले के हेस्टिंग्स जूट मिल व गोंदलपाड़ा जूट मिल की तरह ही गत वर्ष इस जूट मिल के बाहर भी बंद होने का नोटिस चिपका दिया था। हालांकि हेस्टिंग्स जूट मिल व गोंदलपाड़ा जूट मिल के खुल जाने के बावजूद अब तक इसके खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो