यस बैंक के खाताधारकों को याद आई नोटबंदी
यस बैंक के खाताधारकों को याद आई नोटबंदी

यस बैंक के खाताधारकों को याद आई नोटबंदी
हावड़ा
यस बैंक के खाताधारकों को नोटबंदी की याद ताजा हो रही है। हावड़ा एसी मार्केट के समीप बर्न साल्ट गोला लेन स्थित यस बैंक की शाखा में पैसे निकालने के लिए खाताधारक कतारों में दिखे। पहले टोकन लिया फिर नकद भुगतान प्राप्त किया।
क्या कहना है खाताधारकों का
बैंक से ५० हजार रूपए ही निकालने की पाबंदी ने नोटबंदी की याद दिला दी है। खबर सुनने के बाद से ही परेशान हैं। बैंक ने शनिवार को ५० हजार रुपए का ही भुगतान किया।
राजेन्द्र डालमिया, खाताधारक
---------
भाग दौड़ कर कुछ रुपए निकाल लिए हैं। दो दिन तक काफी परेशान थे। बैंक पहले टोकन दे रहा है फिर भुगतान कर रहा है। लाइन में दो बार लगना पड़ रहा है।
संजय कुमार, खाताधारक
-----------
खाते में साढ़े तीन लाख रूपए हैं। रूपयों की जरूरत है, लेकिन ५० हजार से अधिक नहीं निकाल सकते है। चिंता बढ़ गई है।
आर सिंह, खाताधारक
रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के आधार पर भुगतान हो रहा है। भीड़ की वजह से टोकन की व्यवस्था की गई है। बैंक कह रहा है कि उन्हें खाताधारकों की चिंता है। सभी को तय राशि मिल रही है।
दीपक अग्रवाल, खाताधारक
जो भी पूछना है स्टीफन हाउस में तैनात उच्चाधिकारियों से पूछें। हम रिजर्व बैंक की गाईड लाइन मानकर अपना काम कर रहे हैं।
अर्क दासगुप्ता, शाखा प्रमुख, यस बैंक हावड़ा
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज