रास्ते पर पड़ा रहा युवक, 50 गाडियां कुचलती चली गई
- युवक की भयावह दुर्घटना में मौत
- शव के हिस्सों को उठाने में हुई दिक्कत

बारासात
बारासात जयसौर रोड पर बुधवार देर रात एक युवक भयावह दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क हादसे में वह रास्ते पर पड़ा रहा और उसके शव से एक-एक कर 40 से 50 गाडिय़ां गुजर गईं। उसका पूरा शरीर बुरी तरह से पीस सड़क से चिपक गया जिसे उठाने में पुलिस को भी कठिनाई हुई। मृतक का नाम राहुल दास है।
सूत्रों के अनुसार राहुल दास बारासात के वामनगाछी कूलबेडिय़ा का रहने वाला था। गत एक वर्ष से वह बाइपास स्थित एक होटल में नौकरी कर रहा था। बुधवार रात ढाई बजे के करीब वह अपनी नई बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। बाइक को एक महीने पहले ही खरीदा था। रात को रथतल्ला पर उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह छिटक कर रास्ते पर गिर पड़ा। उसके बाद एक-एक कर कई वाहन उसके ऊपर से गुजर गए। किसी ने भी एक बार मुड़ कर उसे नहीं देखा। रात के तीन बजे बारासात के डाक बांग्लो पर रास्ते पर गश्त देने वाली गाड़ी के अधिकारी अब्दुल विश्वास को एक गाड़ी के चालक ने बताया कि रथतल्ला के निकट एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। तुरंत ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि युवक का शव कुछ इस तरह से पीस चुका था कि उसे उठा पाना संभव नहीं था। गले से धड़ तक का हिस्सा रास्ते की एक ओर था बाकी का हिस्सा बिल्कुल ही पीस कर रास्ते पर चिपक गया। शव को न उठा पाने के कारण रास्ते को दोनों ओर से घेर दिया गया। बाद में बारासात मोर्ग से एक कर्मचारी को बुलाकर लाश के हिस्सों को उठाया गया। उसके बैग से मिले सामान से युवक की पहचान हो पाई है। घरवालों को जब यह समाचार मिला तो माता-पिता के गले से कोई आवाज ही नहीं निकली। पिता तारक व मां दीपा दोनों ही सन्न रह गए। पिता पेशे से ऑटो चालक है। बहुत ही कठिनाई से राहुल को होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करवाई थी। बारासात के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय का कहना है कि सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बहुत सारी गाड़ी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। शव को क्षत-विक्षत हालत में पाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज