फूलबागान में हुई थी युवक की हत्या
- दत्ताबाद का रहने वाला था संजीत
- गोली मारकर की गई हत्या

कोलकाता
फूलबागान मेट्रो स्टेशन के निकट मंगलवार को पाए गए शव की शिनाख्त हो गई है। बुधवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम संजीत है। वह दत्ताबाद का निवासी था। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। काफी खून बह चुका था। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। ऑटोप्सी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि संजीत की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके बाद उसे घसीटकर फुटपाथ पर लाया गया। जांच के मुताबिक संजीत ईएम बाईपास के पास एक शॉपिंग मॉल में काम करता था। उनके पास पिछले एक साल से वह बेरोजगार था। उस दिन वह घर से यह कहकर निकला था कि वह रात को लौटेगा। लेकिन जब वह रात को घर नहीं लौटा, तो उसके परिवार ने अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में पता चला कि फूलबागान मेट्रो स्टेशन के पास फेंका गया अज्ञात युवक ही संजीत था।जांचकर्ताओं ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि संजीत को गोली किसने मारी।इसके साथ ही पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी जांच रही है कि उस इलाके में गोली चली या किसी अन्य इलाके। वहीं उसके सभी कॉन्टैक्ट डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज