scriptकोंडागांव के पास दो यात्री बसों की आपस में भिडंत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर | 2 buses Accident in Kondagaon, 25 passengers injured,2 is critical | Patrika News

कोंडागांव के पास दो यात्री बसों की आपस में भिडंत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

locationकोंडागांवPublished: Feb 10, 2020 04:26:58 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

रास्ते पर सडक़ निर्माण का काम जारी था जहां दोनो गाडिय़ां तेजी से एक दूसरे को पास देने के चक्कर में हादसा हुआ है।

कोंडागांव के पास दो यात्री बसों की आपस में भिडंत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

कोंडागांव के पास दो यात्री बसों की आपस में भिडंत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

कोंडागांव. राष्ट्रीय राज मार्ग ३० में जिला मुख्यालय के कोंडागांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। दो यात्री बसों की आमने सामने टक्कर होने से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, एक बस जगदलपुर से रायपुर वहीं दुसरी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी। वहीं दो लोगों के हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रा ट्रेव्हल्स और Naresh Travels दोनों बस कोंडागांव के पास गारका गांव Mahendra Travels क्रमांक CG 04 EA 0144 जो कि, जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी वहीं दूसरी बस नरेश ट्रेव्हल्स क्रमांक CG 27 F 8899 रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी। वहीं रास्ते पर सडक़ निर्माण का काम जारी था जहां दोनो गाडिय़ां तेजी से एक दूसरे को पास देने के चक्कर में हादसा हुआ है।

वाहनों की लगी कतार
केशकाल पुलिस मौके पहुंच घटना का जायजा ले रही है वहीं सूत्रों से ये खबर आ रही है कि, घटना में दोनों ड्राइवर व समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को केशकाल के अस्पताल ले जाया गया है। जहां से गंभीर लोगों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं घटना के बाद पूरे हाईवे में वाहनों की कतार लगी है। रास्ता पूरी तरह जाम हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो