scriptBan on movement of vehicles in Bastar's life line removed | बस्तर की लाइफ लाइन में वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा, अब सामान्य दिनों की तरह ही घाट से दौड़ेंगी गाड़ियां | Patrika News

बस्तर की लाइफ लाइन में वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा, अब सामान्य दिनों की तरह ही घाट से दौड़ेंगी गाड़ियां

locationकोंडागांवPublished: Nov 13, 2022 01:28:14 pm

Submitted by:

CG Desk

Keshkal ghati: बस्तर की लाइफ लाइन व राजधानी को सीधे बस्तर से जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पेचवर्क के लिए भारी- भरकम वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध रविवार की शाम से हट जाएंगे और सामान्य दिनों की तरह ही वाहनों की आवाजाही होगी।

.

Keshkal ghati: बस्तर की लाइफ लाइन व राजधानी को सीधे बस्तर से जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पेचवर्क के लिए भारी- भरकम वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध रविवार की शाम से हट जाएंगे और सामान्य दिनों की तरह ही वाहनों की आवाजाही होगी। काफी समय पश्चात शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान दिया और पेचवर्क से गड्ढे भर लिए गए। जिससे आम नागरिकों को अब थोड़ी सुविधा तो जरूर मिल सकेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.