कोंडागांवPublished: Nov 13, 2022 01:28:14 pm
CG Desk
Keshkal ghati: बस्तर की लाइफ लाइन व राजधानी को सीधे बस्तर से जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पेचवर्क के लिए भारी- भरकम वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध रविवार की शाम से हट जाएंगे और सामान्य दिनों की तरह ही वाहनों की आवाजाही होगी।
Keshkal ghati: बस्तर की लाइफ लाइन व राजधानी को सीधे बस्तर से जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पेचवर्क के लिए भारी- भरकम वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध रविवार की शाम से हट जाएंगे और सामान्य दिनों की तरह ही वाहनों की आवाजाही होगी। काफी समय पश्चात शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान दिया और पेचवर्क से गड्ढे भर लिए गए। जिससे आम नागरिकों को अब थोड़ी सुविधा तो जरूर मिल सकेगी।