scriptनक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मिला IED, बाल-बाल बचे अधिकारी-ग्रामीण | Big conspiracy failed of Naxals found IED | Patrika News

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मिला IED, बाल-बाल बचे अधिकारी-ग्रामीण

locationकोंडागांवPublished: May 24, 2019 03:33:48 pm

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र केशकाल के खालचन्देली मार्ग में सुरक्षा बलों ने आइइडी (IED) बम बरामद किया है।

CG News

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मिला IED, बाल-बाल बचे अधिकारी-ग्रामीण

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र केशकाल के खालचन्देली मार्ग में सुरक्षा बलों ने आइइडी (IED) बम बरामद किया है। नक्सलियों ने यहां अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को बम से उड़ाने समाधान शिविर के पहुंच मार्ग में आइइडी छुपाया था। सुरक्षा बलों ने ऐन मौके पर सर्चिंग कर बम को खोज निकाला। इसके बाद टीम ने बम को डिफ्यूज कर नक्सलियों के साजिश को नाकाम कर दिया।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान इस इलाके में मिला था टिफिन बम
सुरक्षा बलों को सर्चिंग के दौरान केशकाल विकासखंड के कुएमारी और खालचन्देली के बीच आईडी बम बरामद हुआ है। जिसे नक्सलियों के द्वारा लगाया था। आपको बता दें कि आज जिला स्तर के अधिकारी इस इलाके में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने भी पहुंचे हुए हैं। अधिकारियों के आने से पहले सुरक्षा बलों ने इस मार्ग से आईईडी बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय किया।

केशकाल विकासखंड का यह मार्ग बेहद ही नक्सल प्रभवित इलाका है। इस क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले भी आईईडी बम छुपाया था। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने टिफिट बम लगाया था। इधर घटना से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो