कोंडागांवPublished: Jan 01, 2023 01:19:04 pm
CG Desk
Bridge construction : जिले के उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है।
Bridge construction : जिले के उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुलिया के बन जाने से अब क्षेत्र में शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आसानी हो रही है।