scriptBridge construction completed at a cost of Rs 23 lakh | अब दूरस्थ इलाके में शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान, 23 लाख रूपए की लागत से पूरा हुआ पुलिया निर्माण | Patrika News

अब दूरस्थ इलाके में शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान, 23 लाख रूपए की लागत से पूरा हुआ पुलिया निर्माण

locationकोंडागांवPublished: Jan 01, 2023 01:19:04 pm

Submitted by:

CG Desk

Bridge construction : जिले के उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है।

23 लाख रूपए की लागत से पूरा हुआ पुलिया निर्माण
23 लाख रूपए की लागत से पूरा हुआ पुलिया निर्माण

Bridge construction : जिले के उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुलिया के बन जाने से अब क्षेत्र में शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आसानी हो रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.