CG Election 2023 : नक्सलियों ने कुएंमारी मार्ग व रांधना में लगाए बैनर
कोंडागांवPublished: Nov 04, 2023 05:38:32 pm
CG Election 2023 : केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है।


CG Election 2023 : नक्सलियों ने कुएंमारी मार्ग व रांधना में लगाए बैनर
केशकाल। CG Election 2023 : केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसे में मतदान तिथि से ठीक पहले बस्तर डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।