बस्तर की लाईफ लाईन एनएच 30 की खस्ताहाल के लिए छग सरकार जिम्मेदार उन्होंने बस्तर की लाईफ लाईन माने जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में हो रही लापरवाही व देरी के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनकी कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती। उन्होंने कहा कि, राज्य की कमान संभालने के बाद से कांग्रेस सरकार ने अपनी भलाई के सिवाय कुछ नहीं किया, विकास की बात तो कागजों व पोस्टरों तक ही सीमित है और धरातल पर 15 सालों के कायर्काल में जो भाजपा की सरकार ने जो किया वहअब भी नजर आ रहा है। इस दौरान संभागीय प्रभारी शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, किरणदेव, सांसद कांकेर मोहन मंडावी, सासंद दिनेश कश्यप, पूवर्मंत्री महेश गागड़ा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।