scriptमाओवाद के दंश से बेघर लोग बेकरार है मताधिकार के लिए | CG Polls: Election news 2018 | Patrika News

माओवाद के दंश से बेघर लोग बेकरार है मताधिकार के लिए

locationकोंडागांवPublished: Oct 23, 2018 11:40:53 am

Submitted by:

Deepak Sahu

माओवाद का दंश झेल रहे आधा दर्जन से अधिक आदिवासी परिवार को पुनर्वास के तहत 10 किलोमीटर दूर ग्राम बफना में बसाया है

CGNews

माओवाद के दंश से बेघर लोग बेकरार है मताधिकार के लिए

रामाकांत सिन्हा@कोण्डागांव. माओवाद का दंश झेल रहे आधा दर्जन से अधिक आदिवासी परिवार को पुनर्वास के तहत 10 किलोमीटर दूर ग्राम बफना में बसाया है। पत्रिका की टीम पुनर्वास केंद्र पहुंची तो यहां रहने वाले पीडि़त परिवार की महिलाएं बर्तन लेकर दूर से पानी लेकर आ रही थी। कुछ भोजन बनाने की तैयारी में जुटी नजर आई। बच्चे धूप में खेल रहे थे। बलराम मंडावी से हालचाल पूछते हुए अपना परिचय दिया।

इसके बाद बलराम ने यहां रहने वाले फूलसिंग मंडावी, सुखदेव, मालबती, गंगदई कर्रोम, सुखियारी बाई सहित अन्य पीडि़त परिवारों को बुला लिया। उन्होंने बताया कि वे इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, उन्होंने समझदारी दिखाते अपना वोटर आइडी व आधारकार्ड गांव को छोड़ते समय साथ रख लिया था। पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने पुराने इलाके से कटकर नई जगह नाम जुड़ा है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं है। हालांकि इन्ही परिवारों में कुछ ने बताया कि, उनका नाम यहां जुड गया है।

जो विकास लाएगा, हमारा वोट उसी को
पीडि़त परिवार के वयस्क लोगों ने बताया कि, वर्ष 2013 में उन्होंने नारायणपुर विधानसभा के प्रत्याशियों को वोट दिया था। इस बार वे कोण्डागांव विधानसभा में पहली बार अपना नेता चुनेंगे। इनकी माने तो जो माओवादियों का खात्मा कर माओवाद प्रभावित इलाकों में विकास लाएगा, ऐसी सरकार चुनने के लिए वो वोट करना चाहते हैं।

कोंडागांव के एसडीएम टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि पीडि़त परिवारों के नाम जोडऩे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्हें जल्द ही वोटर आइडी कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो