7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: अस्पताल में तड़प रहे युवक की इलाज के लिए ना आया डॉक्टर, ना स्टाफ, हो गई मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के केशकाल में मानवता को शर्मसार करने देने वाली घटना हुई। अस्पताल में डॉक्टरों और स्टॉफ की लापरवाही के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई..

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news, CG hindi news,

Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहीगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी टिकेश्वर कुमार मोटरसाइकिल से कोंडागांव की ओर जा रहा था। बहीगांव पहुंचते ही उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जब वो उपचार करवाने बहीगांव के अस्पताल पहुंचा तो वहां न तो कोई डॉक्टर था न कोई अन्य स्टाफ वहां मौजूद थे।

Chhattisgarh News: लगभग 10-15 मिनट तड़पने के बाद उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जैसे ही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान को इस लापरवाही की सूचना मिली उन्होंने तत्काल बहीगांव अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। साथ ही जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनका बयान भी दर्ज किया। 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ली CEO की बैठक, बोले – शासन की सभी योजनाएं धरातल पर दिखे

Chhattisgarh News: बीएमओ के निर्देशों का भी हुआ उलंघन

इस सम्बंध में केशकाल बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण एक मरीज के मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मैंने लिखित रूप से निर्देश भी जारी किया था कि बिना पूर्व सूचना के कोई स्टाफ मुख्यालय से बाहर न जाए, लेकिन आदेश के बावजूद ऐसी लापरवाही सामने आई है। इसमें जिस जिस स्टाफ की लापरवाही है उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए हम उच्च अधिकारियों को पत्राचार करेंगे।

कार्रवाई के लिए कलेक्टर से करेंगे अनुशंसा

एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर मैंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। निरीक्षण में यह देखा गया कि अस्पताल स्टाफ के द्वारा ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही ड्यूटी में लगे डॉक्टर सी.एस मण्डावी भी मुख्यालय में मौजूद नहीं थे। ऐसे लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय से अनुशंसा की जाएगी।