कोंडागांव

Chhattisgarh Election : मतदान दलों की रवानगी हुई शुरू, संवेदनशील इलाकों में दो दलों को हेलीकाफ्टर से किया रवाना

विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। वही रविवार को मतदान दलों की रवानगी का सिलसिला शुरू हुआ।

कोंडागांवNov 11, 2018 / 04:28 pm

Badal Dewangan

Chhattisgarh Election : मतदान दलों की रवानगी हुई शुरू, संवेदनशील इलाकों में दो दलों को हेलीकाफ्टर से किया रवाना

कोण्डागांव- विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। वही रविवार को मतदान दलों की रवानगी का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले जिले के अंतर्गत आने वाले नारायणपुर विधानसभा के मतदान क्रमांक 159 व 160 बेचा व कड़ेनार के दल को सुबह हेलीकाफ्टर से रवाना किया गया। इसके बाद कलक्टर नीलकंठ टीकाम ने केशकाल विधानसभा के कुए, भंडारपाल एवं बेड़मा मुहारी पोलिंग बुथ दल कर्मियों के बस के सामने नारियल फोड़कर रवाना किया।

माइक्रो आब्र्जवरों को पहुंचने का निर्देश पहले ही जारी किया गया
इसके बाद एक-एक कर धीरे-धीरे सभी दलों का रवाना किया जा रहा हैं। स्थानीय कॉलेज परिसर मे सुबह 7 बजे ही मतदान दलों के साथ ही माइक्रो आब्र्जवरों को पहुंचने का निर्देश पहले ही जारी किया गया था।

सेक्टर व पोलिंग बुथ के आधार पर पोलिंग पार्टियों को समाग्री का वितरण
इस निर्देश के मुताबिक सभी दल, सेक्टर अधिकारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे जहॉ सेक्टर व पोलिंग बुथ के आधार पर पोलिंग पार्टियों को समाग्री का वितरण किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.