scriptछत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के 60 गांवों को गोद लेना चाहती हैं प्रवासी भारतीय कुसुम | Dr. Kusum ben wants to adopt 60 villages of Bastar division | Patrika News

छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के 60 गांवों को गोद लेना चाहती हैं प्रवासी भारतीय कुसुम

locationकोंडागांवPublished: Feb 12, 2021 11:14:18 pm

Submitted by:

CG Desk

अच्छी पहल : राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र लिखकर मांगी अनुमति .
 

छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के 60 गांवों को गोद लेना चाहती हैं प्रवासी भारतीय कुसुम

छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के 60 गांवों को गोद लेना चाहती हैं प्रवासी भारतीय कुसुम

कोण्डागांव . जिले के अंदरूनी इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखकर प्रवासी भारतीय डॉ. कुसुम बेन सी पटेल ने जिले 13 गांवों के साथ ही संभागभर के 60 गांवों को गोद लेने की इच्छा प्रकट की है। राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र लिखते हुए उन्होंने यह अनुमति मांगी है। कभी अमरीका के शिकागो में रहीं डॉ. कुसुम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच जब वह भारत आई तो उनके परिचितों ने बताया कि, बस्तर संभाग में 60 ऐसे गांव हैं जो पहुंचविहिन और अत्यधिक पिछड़े हैं। इनमें से कुछ गांवों का दौरा करने के बाद मैंने इन गांवों को गोद लेने का मन बनाया है।
नियमित तौर से आती हैं ऋषि विद्यालय
मूलत: गुजरात की रहने वाली कुसुम बेन पटेल गायत्री शक्तिपीठ से जुड़ी हैं। इसकी एक शाखा कोंडागांव के पास लंजोड़ा में है। यहां आदिवासी बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था ऋषि विद्यालय है। इसी ऋषि विद्यालय से उनका जुड़ाव रहा है। फिलहाल वे अभी जशपुर गई हुई हैं। यहां भी वे आदिवासी बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।
विकास में नक्सली नहीं बन पाएंगे समस्या
कुसुम बेन ने बताया कि वे इन गांव के ग्रामीणों को शिक्षित व जागरूक करने के लिए कदम बढ़ाना चाह रही हैं। जिससे कि, हर ग्रामीण को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। वो कहती हैं कि, मुझे पता है कि, इलाके के कुछ गांवों में नक्सली भी हैं। वे मेरे लिए कोई बाधक नहीं हैं, हमारी उनसे कोई लड़ाई नहीं है, हो सकता है कि हमारी बात सुनकर वे भी अपने गांव के विकास के लिए आगे आए क्योंकि आने वाले भविष्य की चिंता हर किसी को होती है।

ट्राइबल व ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. कुसुम की मानें तो उनके द्वारा गोद लेने की इच्छा जाहिर करने वाले गांवों में वह शासकीय विकास कार्यों के साथ ही साथ ट्राइबल टूरिज्म, ईको टूरिज्म, फॉरेस्ट टूरिज्म, रूरल टूरिज्म का समावेश करना चाहते है। जिससे गांव के साथ-साथ ग्रामीणों का भी विकास हो सके।
इन गांवों को लेना चाहती है गोद
कोण्डागांव जिले के ग्राम बेचा, किलत, कड़ेनार, नेण्डताल, तिरिनबेड़ा, डोडेम, मढोडा, चिकपाल, कोटमेंटा, बेडमा, तुअरीपाल, ककडीपदर, आलवाड, बस्तर जिले में कढियामेटा, सालेपाल, बटबेला, बोदोली, गोठिया, कठयनार, एरपुण्ड, अमलिपदर, पिंदी कोढिर, हर्राकोहेर, इठमेटा, पाउल, टेडम, बीजापुर जिले में गुफा, कोहका, तोढ़मा, बोंडस, लकिती, मटैसी, तुसताल, गुमटैर, इरपानार, पदबेड़ा, अंदेरबेड़ा, नारायणपुर जिले में मढ़ोनार, हीडक़ार, ब्रेम्हबेडा, हितुलवाड़, तुरूषवाड, शेतान, दर्राटी, कानानार, तोयामेटा, हांदावाड़ा, गोबेली, मोरोड़, रोताड़,ताडक़ाट, पट्टेवल, टेडाबेडा, मुगनार, तुलतुली, पोथवाड़, इंगा, जयगुडा, इकानार, फुलमेटा, कचोढा शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो