छत्तीसगढ़: एक और शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, क्लास रूम में की ऐसी हरकत, देखें
कोंडागांवPublished: Sep 02, 2023 05:38:32 pm
druken Teachers video viral : ऐसा ही एक मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से सामने आया है...
कोंडागांव। druken Teachers video viral : विद्यार्थियों को ज्ञान बांटने वाले शिक्षक ही जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचने लगे तो शिक्षा व्यवस्था को समझने के लिए कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरस भी हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय के कमरे में कुछ बच्चियों बेंच पर बैठी हुई नजर आ रही है।