scriptFake notes business is flourishing in Chhattisgarh | नक्सलगढ़ में फल-फूल रहा है नकली नोटों का कारोबार, एक ही नम्बर के पांच सौ के तीन नोट बाजार में, पुलिस जांच में जुटी | Patrika News

नक्सलगढ़ में फल-फूल रहा है नकली नोटों का कारोबार, एक ही नम्बर के पांच सौ के तीन नोट बाजार में, पुलिस जांच में जुटी

locationकोंडागांवPublished: Nov 09, 2022 01:14:15 pm

Submitted by:

CG Desk

छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ इलाके में इन दिनों नकली नोट धीरे-धीरेकर बाजार पैर पसारने लगा है। यह हम नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से लगातार केशकाल इलाके ऐसे मामले सामने आ रहे है। जिसकी शिकायत भी जागरूक ग्रामीणों ने पुलिस से की है, और पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई है।

.
छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ के अंदरूनी इलाकों में हूबहू दिखने वाले नकली नोट सामने आए हैं। इससे पहले भी कई गांव में साप्ताहिक हाट-बाजारों नकली नोटो के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन लोग किसी परेशानी न पड़े इसलिए इसकी शिकायत नहीं करते। ईरागांव व धनोरा थाने में 100 व 500 के ही डुप्लीकेट नोटों के मिलने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.