scriptFlower fair held in Bhangaram Mai in Kondagaon madai-mela | परंपरा: भंगाराम मांई में हुआ फूलमेला, अब इलाके में शुरू होगी मड़ई मेला, देखें VIDEO | Patrika News

परंपरा: भंगाराम मांई में हुआ फूलमेला, अब इलाके में शुरू होगी मड़ई मेला, देखें VIDEO

locationकोंडागांवPublished: Jan 08, 2023 01:05:08 pm

Submitted by:

CG Desk

Bhangaram Mai : अब इलाके में मड़ई मेले का दौर शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरूआत शनिवार को केशकाल अंचल की ईष्टदेवी भंगाराम मांई का फूल मेला(Fair) विधि-विधान के संपन्न हुआ।

 भंगाराम मांई में हुआ फूलमेला
भंगाराम मांई का फूल मेला विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ।

Bhangaram Mai: अब इलाके में मड़ई मेले का दौर शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरूआत शनिवार को केशकाल अंचल की ईष्टदेवी भंगाराम मांई का फूल मेला(Fair) विधि-विधान के संपन्न हुआ। मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही लोगों का आना-जान शुरू हो गया था वहीं आसपास के आंमत्रित देवी-देवता भी दोपहर से पहले मंदिर परिसर में पहुंच गए जहॉ मेल-मिलाप के बाद मेले की रस्म शुरू हुई। ऐसी मान्यता है कि, यहॉ फूल मेला होने के बाद ही इलाके में मेला-मंड़ई(Fair) की शुरूआत होती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.