अमानक धान की भरपाई सप्ताहभर के भीतर करना होगा बैठक के दौरान कलेक्टर ने जांच में अमानक पाये गये धान से संबंधित बड़ेराजपुर, बोरगांव, सिंघनपुर, खालेमुरवेंड एवं केशकाल समितियों के प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही अमानक धान की भरपाई एक सप्ताह के भीतर करने संबंधित समिति प्रभारियों से करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने मिलों के द्वारा भी कम चावल जमा कराने पर नारजगी जाहीर करते हुए प्रति दिन निर्धारित कोटे के अनुसार धान के उठाव तथा चावल जमा कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी एसडीएमों को धान के अमानक होने की सूचना मिलर्स द्वारा दिये जाने पर दो घण्टे के भीतर खाद्य विभाग के साथ समितियों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि, जिले में पंजीकृत 34753 किसानों के द्वारा कुल 153345 मे टन धान की खरीदी की गयी है। जिसमें अब तक कुल 80137 मे टन धान का उठाव समितियों द्वारा किया जा चुका है। जो कि कुल धान का 52 प्रतिशत है। शेष धान का उठाव 15 माार्च तक पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।