scriptOMG ! पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में यह सामान, एक करोड़ है इसकी कीमत | Ganja in such a large number of first time caught, one crore its price | Patrika News

OMG ! पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में यह सामान, एक करोड़ है इसकी कीमत

locationकोंडागांवPublished: Feb 15, 2018 04:09:18 pm

ओडिशा से होकर राजधानी होते असम ले जाने की फिराक में थे ये अंतरराज्जीय तस्कर। जिला पुलिस कार्रवार्र करने मे जुटी हुई हैं।

ट्रक से पार कर रहे थे दो युवक यह सामान, कीमत सुनकर उड़ जाएगा होश

ट्रक से पार कर रहे थे दो युवक यह सामान, कीमत सुनकर उड़ जाएगा होश

ट्रक से पार कर रहे थे दो युवक यह सामान, कीमत सुनकर उड़ जाएगा होश

कोण्डागांव- गांजा तस्करों पर जिला पुलिस लगतार अभियान चलाकर कार्रवार्र करने मे जुटी हुई हैं। वहीं गुरूवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी व एएसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी कपिल चंद्रा ने सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच एनएच 30 पर जगदलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक क्रमांक एएस 25 सीसी 4807 को रोककर जांच की गई तो ट्रक के ट्राली में छोटे-छोटे पैकेट बनाकर गांजा रखा गया था।

यह भी पढ़ें
NH में दर्दनाक हादसा, एनएमडीसी कर्मी की मौत, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीर


जांच के दौरान 1500 किलो गांजा जब्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की और नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान ट्रक में 1500 किलो गांजा होना पाया गया। जो ओडि़सा से निकलकर राजधानी रायपुर होते असम की ओर जा रहा था। आरोपी वाहन चालक जगनाथ दास पिता नरायण दास निवासी जामतला थाना रायगंज व स्वपन अधिकारी पिता राजकुमार निवासी ग्राम कमलई थाना ईटाहार दोनों आरोपी जिला दिनारपुर प.बंगाल के रहने वाले हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें
गौर से देखिए “होर्डिंग्स”, कहीं आपके आसपास तो नहीं घूम रहे ये “वांटेड”, 50 लाख तक के हैं “इनामी”


पहली दफे पकड़ाई बड़ी तस्करी
अपराधों की रोकथाम व तस्करों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने में लगी पुलिस को जिला बनने के बाद पहली दफे इतनी बड़ी मात्रा में गंाजा तस्करी करते पकडऩे में सफलता मिली हैं। इससे पहले तक गांजा तस्करी में जुटे लोग लक्जरी वाहनों के साथ एंबुलेंस का उपयोग करते आ रहे थें। लेकिन पिछले चार सालों में यह पहला मामला है जब पूरी ट्रक में गांजा लोडकर ले जाते पकड़ा गया हो। एसपी डॉ अभिशेक पल्लवा ने बताया कि अतंराज्यीय गांजा तस्करों से फिलहॉल पूछताछ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें
चोरों के Entry करते ही लग गई आग, दोनों ही झुलसे हुए Bike से पहुंचे अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो