scriptयहां टीचर्स करते है मनमानी, गेट खोलने से लेकर मध्यान भोजन तक का काम करते है मासूम | Govt Teachers are irregular in kondagaon's primary school | Patrika News

यहां टीचर्स करते है मनमानी, गेट खोलने से लेकर मध्यान भोजन तक का काम करते है मासूम

locationकोंडागांवPublished: Apr 03, 2019 12:03:18 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अपनी मर्जी के अनुसार ही स्कूल आते है। पढ़ाने का मन किया तो बच्चों को पढ़ाते है। वरना थोड़ा समय बिताकर वापस चले जाते है।

primary school

यहां टीचर्स करते है मनमानी, गेट खोलने से लेकर मध्यान भोजन तक का काम करते है मासूम

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा स्कूल भी है जहां के टीचर्स ही वहां के मालिक बन बैठे है। वो अपनी मर्जी के अनुसार ही स्कूल आते है। पढ़ाने का मन किया तो बच्चों को पढ़ाते है। वरना थोड़ा समय बिताकर वापस चले जाते है। यहां स्कूल का ताला भी यहां पढ़ने वाले बच्चे ही खोलते है। ये मामला नारायणपुर विधानसभा के प्रथमिक स्कूल का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो