कोंडागांवPublished: Jan 18, 2023 04:16:19 pm
CG Desk
Guest Faculty Strike: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राज्य अतिथि शिक्षक विद्यामितान कल्याण संघ के बैनर तले स्थानीय चौपाटी परिसर में अपने एक दिवसीय धरने पर जिलेभर के विद्यामितान बैठे हैं।
Guest Faculty Strike: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राज्य अतिथि शिक्षक विद्यामितान कल्याण संघ के बैनर तले स्थानीय चौपाटी परिसर में अपने एक दिवसीय धरने पर जिलेभर के विद्यामितान बैठे हैं। दरअसल, ये विद्यामितान स्थायित्व की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।