script

कोण्डागांव जिले के आधा दर्जन उम्मीदवार है कर्जदार

locationकोंडागांवPublished: Oct 25, 2018 10:58:51 am

Submitted by:

Badal Dewangan

प्रत्याशियों ने दिया ब्यौरा : निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने को बताया देनदारी मुक्त, दो विस के 17 में से 6 उम्मीदवार कर्जदार

कोण्डागांव के हमारे जन प्रतिनिधी भी है कर्जदार

इस जिले के 17 उम्मीदवारों में ये कांग्रेस प्रत्याशी है सबसे अमीर, संपत्ति जान रह जाएगें हैरान

कोण्डागांव. चुनावी सरगर्मी के बीच जिले के दो विधानसभा कोण्डागांव व केशकाल के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया हैं। इसमें कोण्डागांव से 6 एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार सामने आए हैं। हालांकि अभी नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कितने उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में मैदान मारने डटे रहेगें। प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र के साथ ही अपने चल-अचल सम्पति तथा लोक देयकों की विवरणी भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया हैं। जिसमें कुछ उम्मीदवार जिन्होंने अपने को लाखों का कर्जदार होना भी बताया हैं।

ये है हमारे कर्जदार उम्मीदवार
विधानसभा कोण्डागांव-83 से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहनलाल मरकाम के पास 7773462.60 रु की सम्पति के साथ ही उनकी पत्नी ललीता मरकाम के पास सम्पति 3824411.95 एवं मैना मरकाम के पास 2658670.45 रु के अलावा दो अन्य आश्रितों के पास क्रमश: 4390735, 60038 राशि की जानकारी दी गई हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा अपनी कृषि भूमि के विवरण में बताया गया कि स्वयं के पास 580000 लाख बाजार मूल्य की कृषि भूमि तथा पत्नी के पास 2670677 तथा आश्रित के पास 64625600 रु बाजार मूल्य की कृषि भूमि वर्तमान में है। लोक वित्तीय संस्थाओं और शासन के प्रति देय राशि की जानकारी में बताया गया कि स्वयं उनके पास 3557590.00 देयता तथा पत्नी पर 328654 रु तथा एक अन्य आश्रित पर 3317042 रु की देनदारी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लता उसेण्डी के पास 232000 नगदी उपलब्ध तथा अन्य सम्पति में 4849687.87 रू. चल-अचल सम्पति एवं कृषि भूमि अंतर्गत 12700000 बाजार मूल्य के सम्पति व उनके पास है। जिसके तहत् आवासीय भवन भी शामिल होना बताया है। लोक वित्तीय संस्थाओं और शासन के प्रति देय राशि की जानकारी में बताया गया कि स्वयं उनके पास राशि 3183055 रु की देनदारी है। वहीं निर्दलीय सुखराम नेताम व सीपीआई उम्ममीवार रामचंद नाग ने देनदारी निरंक एव ंबीएसपी उम्मीदवार नरेंद्र नेताम ने 8 लाख 25 हजार एवं कांग्रेस के बुधराम ने 76850 रूपए देनदारी तो वही कांग्रेस के बुधराम नेताम ने 76850 रूपए की देनदारी होने की जानकारी दी हैं।

विधानसभा केशकाल-82 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिशंकर नेताम ने चल-अचल सम्पति की जानकारी देते हुए शपथ पत्र में दर्शाया गया कि 25000 रु की नगदी राशि उपलब्ध है इसके अलावा 2937142 की सम्पति (टै्रक्टर, बोलेरो पिकअप, सोना 50 ग्राम एवं ग्रामीण बैंक में जमा राशि शामिल) उनकी पत्नी के पास 1902094 रु की सम्पति (सोना 100 ग्राम, चांदी 1 किग्रा, मारूति आर्टिगा कार, होण्डा एक्टीवा मोटर साइकल शामिल) है। इनके आश्रित के पास 20000 रु की लाईफ इन्श्यूरेंस भी है। साथ ही वर्तमान बाजार मूल्य आधारित 1350000 रु की कृषि भूमि दर्शायी गई है। वित्तीय संस्थाओं की देनदारी के तहत 844505 रु एवं पत्नी के पास 449230 रु की देनदारियां है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संतराम नेताम के पास सम्पति 1591442 रु एवं पत्नी के पास सम्पति 1469753 रु के साथ ही आश्रितों के पास 64400 की राशि की संपत्ति एवं उम्मीदवार के पास 7000000 रु की बाजार मूल्य की कृषि भूमि तथा पत्नी के पास 3500000 रु की कृषि भूमि दर्शायी गई है। शासकीय देनदारी के संबंध में उनके द्वारा बताया गया उन पर किसी प्रकार की शासकीय देयता नहीं है। बीएसपी के ही जुगलकिशोर बोध ने 40 हजार की देनदारी बताई हैं। वहीं सीपीआई की राधिका सोढ़ी, बीएसपी की मोहनी सोरी, आम आदमी पार्टी के कमलेश कुमार, अंबेडकराईट पार्टी के ईश्वरलाल कोर्राम, छग जनता दल यूनाईडेट के ंिबंदेश राणा सहित निर्दलीय हिरउराम सोरी, चिंताराम नेातम, सुरेश कुमार ने अपनी देनदारी निरंक दर्शाया हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो