कोंडागांव

किशोरियों की मां-मौसी बनकर होटल संचालिका ने मध्य प्रदेश में किया सौदा फिर करा दी शादी

– मानव तस्करी: कोंडागांव की दो किशोरियों को गुना में बेचने का मामला- दोनों किशोरियों को काम दिलाने का झांसा देकर गुना में किया सौदा

कोंडागांवJan 08, 2021 / 03:18 pm

Ashish Gupta

कोण्डागांव. जगदलपुर की एक होटल मालकिन ने रायपुर के मैरिज ब्यूरो की संचालिका के साथ मिलकर कोंडागांव जिले के फरसगांव इलाके की दो युवतियों को मध्यप्रदेश के गुना में पहले बेच दिया और फिर उनकी शादी करवा दी। बता दें कि इन दोनों किशोरियों को काम दिलाने का झांसा देकर गुना में दो युवकों को डेढ़-डेढ़ लाख में बेच दिया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन दोनों किशोरियों को गुरुवार को गुना पुलिस की मदद से बरामद कर लिया और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को कोण्डागांव कोर्ट में इन सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया। पुलिस के मुताबिक होटल संचालिका गायत्री राव किशोरियों को बेचने के बाद एक की मां तो दूसरे की मौसी बनकर इन दोनों का विवाह भी करवा दिया था।

ब्रिटेन से रायपुर लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित, 10 दिन बाद भी नए स्ट्रेन की नहीं आई रिपोर्ट

इन दोनों किशोरियों के घर से गायब होने की सूचना पर फरसगांव पुलिस ने तकरीबन ड़ेढ़ माह पहले ही 30 नवबंर को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से उनकी तलाश जारी थी। इसी बीच इनमें से एक युवती की गुना में होने की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देशन में फरसगांव पुलिस की टीम गठित कर गुना रवाना किया गया था। टीम को अतंरराज्यीय गिरोह के द्वारा इस कार्य को अंजाम देने का खुलासा हुआ। टीम ने दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोण्डागांव न्यायालय में न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया।

आधारकार्ड में बदल डाली फोटो
होटल संचालिका गायत्री आचार्य व मैरिज ब्यूरो की संचालिका ममता अग्रवाल व उसके कुछ साथियों ने कूटरचना कर नाबालिग को बालिग बताने के लिए उनके आधार कार्ड में ही बदलाव करते हुए युवतियों का सौदा कर उनका विवाह करवा दिया था। एसपी कोंडागांव सिद्वार्थ तिवारी ने बताया कि दोनों नाबालिग युवतियां घर से कामकाज के लिए निकली थी और ये जगदलपुर पहुंच गई, जहां होटल संचालिका ने इन युवतियों को अपने लुभावने वादों में फंसाकर पहले तो कुछ दिनों तक अपने घर पर ही रखकर उनसे कामकाज करवाई और इसी बीच सौदा होते ही उनका विवाह कर डाला। उन्होंने बताया कि गोविद व राकेश चार माह पहले ही मैरिज ब्यूरो के संचालिका के संपर्क में आए थे और उसने शादी कराने के एवज में राकेश कुमार जैन (35) निवासी गुना और गोविन्द शर्मा (25) निवासी बमौरी से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए में लिए थे।

राम जन्मभूमि और वैष्णो देवी समेत इन तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी ये ट्रेन, 31 मार्च को यहां से होगी रवाना

इनकी हुई गिरफ्तारी
कोण्डागांव पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गायत्री राव निवासी जगदलपुर, ममता अग्रवाल निवासी रायपुर, शिवपाल सिंह राजपूत निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन, राकेश कुमार जैन निवासी गुना एवं गोविन्द शर्मा निवासी बमौरी जिला गुना।

एसपी कोंडागांव सिद्वार्थ तिवारी ने कहा, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है। वहीं नाबालिगों का बयान दर्ज कर उन्हें उनके परिजन को नियमानुसार सौपा जाएगा।

Home / Kondagaon / किशोरियों की मां-मौसी बनकर होटल संचालिका ने मध्य प्रदेश में किया सौदा फिर करा दी शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.