scriptमोहे रंग दो लाल नंद के लाल, देख तुझ को मैं होती निहाल… | best singer best dancer competition | Patrika News

मोहे रंग दो लाल नंद के लाल, देख तुझ को मैं होती निहाल…

locationकोंडागांवPublished: Feb 20, 2017 10:51:00 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

मोहे रंग दो लाल रंग दो लाल नंद के लाल…। सुरीली-दिलकश आवाजें, आकर्षक नृत्य का यह बड़ा ही खूबसूरत सुरमई समां था, जहां उभरती नई आवाजें और थिरकती नाचती प्रतिभाएं एक ही मंच पर अपने फन का जादू बिखेरती हुई नजर आ रही थीं। इस सुरीली शाम उभरते फनकारों ने अपने फन से सभी का मन मोह लिया।

best singer best dancer

best singer best dancer

मोनालिसा सोसाइटी की मेजबानी में रविवार शाम गणेशीलाल व्यास सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम में संगीत से सजा सुर प्रवाह बेस्ट सिंगर- बेस्ट डान्सर कार्यक्रम रोचक और मनोरंजक रहा। मेरठ की गायिका आरतीसिंह ने खनकती आवाज में गायन पेश कर रसिक श्रोताओं के दिलों के तार झंकृत कर दिए।
आवाज, थिरकन, अंदाज और जज

कार्यक्रम में अतिथियों सूचना व जनसंपर्क उप निदेशक आनंदराज व्यास, जेडीए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा और एेश्वर्या कॉलेज के चेयरमैन भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने प्रतिभागियों की हौसला अफ़ज़्ााई की। संस्था की ओर से शिक्षाविद ए के मलिक, भामाशाह दिनेश सिंघवी और उद्घोषक ज़्ाफऱ ख़्ा़ान सिन्धी को सम्मानित किया गया। 
प्रतियोगिता में मौजूद थे

गायन प्रतियोगिता में शैलेंद्र पुरोहित व तरुणसिंह सोलंकी और नृत्य गायन में आरतीसिंह, निवेदिता और स्वाति संाखला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन पंकज बोहरा और बसंत कल्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रो. ऋषि नेपालिया, गायक मोईनुद्दीन मनचला और गायिका कुशल बारहठ भी मौजूद थे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो