scriptएशियन गेम्स में देश के प्रदर्शन को देख पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने आयोजित की अनोखी प्रतियोगिता | Influenced by Asian Games, unique competition organized in CG | Patrika News

एशियन गेम्स में देश के प्रदर्शन को देख पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने आयोजित की अनोखी प्रतियोगिता

locationकोंडागांवPublished: Sep 02, 2018 04:07:05 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

एशियाई गेम्स से प्रभावित होकर पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने गांव में आयोजित की अनोखी प्रतियोगिता

kondagaon news

एशियन गेम्स में देश के प्रदर्शन को देख पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने आयोजित की अनोखी प्रतियोगिता

कोण्डागांव . पांरपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को माकड़ी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन हाईस्कूल मैदान में हुआ। आयोजन में पहुंची नान अध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि, खेलकूद व्यक्ति के शारीरिक ,बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए जरुरी हैं।

आज हमारे देश के छात्र छात्राएं खेलों के माध्यम से देश और दुनिया मे अपना नाम रोशन कर रहे हैं अभी हाल ही में हमारे बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में संचालित स्वामी रामकृष्ण मिशन के एक छात्र का चयन राष्ट्रीय अंडर-19 फु टबॉल टीम में होने से बस्तर संभाग का नाम रोशन हुआ।

वर्तमान में चल रहे एशियन गेम्स में भी अनेक ग्रामीण प्रतिभाओ ने देश के लिए पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार बस्तर के ग्रामीण अंचलो में अनेक खेल प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें सामने लाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिता होते रहने चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो