पैसे नहीं मिले तो युवक की हत्या कर घाटी में फेंकी लाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा...
कोंडागांवPublished: Jan 17, 2023 12:52:04 pm
Kondagaon Murder Case: केशकाल घाटी के जंगलों में विगत 11 दिसंबर को मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक के हाथ मे मिली घड़ी से उसकी शिनाख्त बिलासपुर के प्रोपर्टी डीलर वकील अंसारी के रूप में हुई है।


तीन आरोपी गिरफ्तार
Kondagaon Murder Case: केशकाल घाटी के जंगलों में विगत 11 दिसंबर को मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में भिलाई निवासी दम्पत्ति द्वारा पैसे उगाही के लिए अपहरण करने व पैसे न मिलने पर हत्या कर केशकाल घाटी(Keshkal Valley) में लाश को फेंकने की बात सामने आई है।