script2 दिन पैदल चलकर आधारकार्ड बनवाने शहर आए ग्रामीण, लौटे मायूस | kondagaon Villagers comes to city for make Aadhar Card | Patrika News

2 दिन पैदल चलकर आधारकार्ड बनवाने शहर आए ग्रामीण, लौटे मायूस

locationकोंडागांवPublished: Apr 15, 2019 04:44:35 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

ग्रामीण परिवार सहित मिलो पैदल चलकर 2 दिन का सफर तय करके जिला मुख्यालय आधारकार्ड बनवाने पहुंचे।

Villagers

2 दिन पैदल चलकर आधारकार्ड बनवाने शहर आए ग्रामीण, लौटे मायूस

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का घोर माओवादी इलाका कडेनार के चिकलपाल पारा के ग्रामीण परिवार सहित मिलो पैदल चलकर 2 दिन का सफर तय करके जिला मुख्यालय आधारकार्ड बनवाने पहुंचे। जहां इन्हें पता चला कि बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नही होने के कारण उनका आधारकार्ड बन पाना संभव नही है। ये सुनते ही ग्रामीणों की थकान चेहरे पर दिखने लगी। जबकि वे तकरीबन 50 किमी चलकर कार्ड बनवाने आए थे। बाद में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

आपसे मुझे जानकारी मिली हैं, इसे तत्काल दिखवाकर नियमानुसार ग्रामीणों का कार्ड बनवाया जाएगा।

नूपुर राशि पन्ना, सीईओ जिला पंचायत

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो