scriptशादी में मच गया बवाल, चल रही थी हल्दी की रस्म और पहुंच गई पुलिस, फिर.. | Minor girl marriage stop by police in kondagaon district | Patrika News

शादी में मच गया बवाल, चल रही थी हल्दी की रस्म और पहुंच गई पुलिस, फिर..

locationकोंडागांवPublished: Feb 23, 2019 05:29:02 pm

वर वधु के माता पिता को समझाईश कर पंचनामा तैयार किया गया।

CG News

शादी में मच गया बवाल, चल रही थी हल्दी की रस्म और पहुंच गई पुलिस, फिर..

कोण्डागांव. जिले में बाल विवाह कि सूचना मिलते ही जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को स्थानीय लोहरापारा में नाबालिक बालक नोहर लाल ( परिवर्तित नाम ) उम्र 18 वर्ष 5 माह का विवाह रोका गया।
बालक/बालिका का विवाह तय कर हल्दी की रस्म कर रहे थे। दल द्वारा जाकर दस्तावेज जांच किया गया। जिसमें बालक कि आयु 18 वर्ष 05 माह है परन्तु परिजन से पुछताछ से भी बालक का उम्र कम बताया जा रहा था। बालिका लिलिमा (परिवर्तित नाम ) उम्र बालिका के कथनानुसार 18 वर्ष पूर्ण है। वर वधु के माता पिता को समझाईश कर पंचनामा तैयार किया गया। एवं बालक के परिजन एवं ग्रामीणों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया, एवं पिता से शपथ पत्र लिया गया की जब तक बालक बालिग नही होता वह बाल विवाह नही करेगा।
बालक को बाल कल्याण समिति में पस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस बाल बिवाह को रोकने हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, संरक्षण अधिकरी जयदीप नाथ, पुलिस इकाई से उप निरिक्षक कष्णा साहू, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नरपति पटेल, सदस्य जयप्रकाश यादव, महेश्वर राठौर परामर्शदाता, माधुरी उसेण्डी, बरखा धर्मपाल एवं वेदप्रकाश महावीर उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो