script

कोंडागांव: मनरेगा मजदूरी भुगतान पांच साल बाद भी नहीं

locationकोंडागांवPublished: Feb 06, 2019 05:34:33 pm

ऐसा नहीं है कि, ग्रामीणों ने अपनी इस बात को लेकर किसी को अब तक सूचित नहीं किया।

CG News

कोंडागांव: मनरेगा मजदूरी भुगतान पांच साल बाद भी नहीं

कोण्डागांव. एक तरफ केंद्र सरकार की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाले मजदूरों को उनका मेहताना नहीं मिल पा रहा हैं। तो वही दूसरी ओर इस योजना को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा जिनके हाथों में है वहीं मजदूरों के हक के पैसे को खुद हजम करने में कोइ कमी नहीं छोड़ रहे। मामला आदवाल पंचायत के ग्राम खडपड़ी का है।
जहां वर्ष 2015 में सुभा पिता काहरू के जमीन में मनरेगा से डबरी निर्माण की स्वीकृति तो मिली और ग्रामीणों ने उसमें बकायदा काम भी किया, लेकिन आज पांच साल बितने को है मनरेगा के अधिकारियों ने इन मजदूरों की मजदूरी दिलवाना उचित नहीं समझा। ऐसा नहीं है कि, ग्रामीणों ने अपनी इस बात को लेकर किसी को अब तक सूचित नहीं किया। बावजूद इसके इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
आखिरकार अफसरों से काम बनता न देख अब ग्रामीण मजदूरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौपते हुए अपने मेहताने की राशि दिलवाने का आग्रह किया हैं। यह कोई पहली मर्तबा नहीं हुआ जब इस तरह से मजदूरों को काम करने के बाद अपनी मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा हैं। बल्कि इससे पहले भी कई दफे इस तरह के मामले सामने आ चुके है।

ट्रेंडिंग वीडियो