script

नक्सल ब्रेकिंग – इधर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, उधर दो फरार नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

locationकोंडागांवPublished: May 18, 2018 12:35:33 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

ग्रामीणों की हत्या कर फरार दो नक्सली सहयोगी हो गए थे फरार, जिला बल, डीआरजी व सीआपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता

दो फरार नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

नक्सल ब्रेकिंग – इधर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, उधर दो फरार नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

कोंडागांव. ग्रामीणों की हत्या कर फरार दो नक्सली सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया गया है। और पुलिस की पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.03.2018 को जिला कोण्डागांव गांव के थाना बयानार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अदनार में क्षेत्र के ग्रामीणों में अपना दहशत फैलाने हेतु ग्राम अदनार में खुनी खेल खेलते हुए रैजू कोर्राम पिता जयसिंह कोर्राम जाति मुरिया उम्र 35 वर्ष निवासी आदनार तथा सुदू कोर्राम पिता चमरा राम कोर्राम जाति गोड़ उम्र 58 वर्ष निवासी आदनार को ग्रामीणो के समक्ष भय का माहौल बनाने हेतु लाठी व डण्डा से पीट-पीट कर बरर्बतापूर्वक हत्या कर कर दी थी।

गांव के अन्य 5 लोगों की भी की थी पिटाई
बताया जा रहा है कि, गांव के अन्य 5 लोग नेहरू कोर्राम पिता गागरा उम्र 30 वर्ष, नवलू कोर्राम पिता चमरा उम्र 25 वर्ष, सागा कोर्राम पिता सोनधर कोर्राम उम्र 30 वर्ष, सोनू कोर्राम पिता चमारा कोर्राम उम्र 48 वर्ष तथा सुनीता कोर्राम उम्र 19 वर्ष पिता सोनूराम को लाठी व डण्डा कर बुरी तरह से मारपीट किया गया उक्त घायल लोग किसी तरह से नक्सली के चंगुल से निकल कर भागने में सफल हुए थे और पुलिस को इस बात की सुचना दी थी। जिससे सारे गांव में दहशत का माहौल कायम था।

सूचना पर थाना बयानार में अपराध क्रमांक 04/2018 धारा 147, 148,149, 323, 506-बी, 452, 364, 302 भारतीय दंड विधान 25, 27 आम्र्स एक्ट 23 यूएपीए एक्ट पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री माहेश्वर नाग एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चन्द्रा द्वारा तत्काल घटना स्थल पंहुच कर घटना का जायजा लिया एवं घायलों की उचित ईलाज हेतु उन्हे जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित ईलाज हेतु आर्थिक मदद की गई एवं हर संभव सहयोग हेतु भरोसा दिया गया, तथा नक्सली आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बयानार को विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे।
प्रकरण में दिनांक 04.04.2018 को 04 आरोपी
1.जमधर कोर्राम पिता स्व. बिरझु राम कोर्राम जाति मुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी टेमरूपारा अदनार
02.सोनाधर कोर्राम पिता चमरा कोर्राम जाति मुरिया उम्र 48 वर्ष निवासी अदनारए
03 बडग़ुल नेताम पिता दानु नेताम पटेल पारा अदनार
04 लिबरू नेताम पिता स्व. बैटी नेताम जाति मुरिया उम्र 45 वर्ष निवासी पटेल पारा अदनार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी । दिनांक 18.05.2018 को थाना बयानार से जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिग हेतु रवाना हुई थी सर्चिंग के दौरान ग्राम आदनार का घेराबंदी कर प्रकरण के अन्य आरोपी
01. लैखन कोर्राम पिता बिरझुराम कोर्राम उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा आदनार
02. भुरसु सलाम पिता पोहडू उम्र 35 वर्ष निवासी रेंगागोदी थाना बयानार को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर उक्त घटना में सम्मलित होना स्वीकार किया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो