scriptCM के बस्तर आगमन से पहले नक्सली उत्पात, पेरमापाल में उपसरपंच की हत्या और खड़पड़ी में आगजनी | Naxals killed deputy sarpanch before CM Bhupesh Baghel Bastar visit | Patrika News

CM के बस्तर आगमन से पहले नक्सली उत्पात, पेरमापाल में उपसरपंच की हत्या और खड़पड़ी में आगजनी

locationकोंडागांवPublished: Jan 25, 2021 10:49:54 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– कोंडागांव: सीएम के बस्तर आगमन से पहले माओवादी उत्पात- नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने दो घंटनाओं को दिया अंजाम

naxal in chhattisgarh

लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती

कोण्डागांव. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए मर्दापाल व बयानार थाना इलाके में शनिवार रात को दो घंटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें पेरमापाल में उपसरपंच की हत्या कर दी है। वहीं खड़पड़ी में वन विभाग की लकड़ियों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि कोंडागांव एसपी दीपक मिश्रा ने की है।

सनकी है यह शख्स! आग तापने के लिए घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को जला देता था

मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक माओवादी शनिवार रात पेरपापाल उपसरपंच बजाराम कोर्राम के घर पहुंचे थे। उन्होंने पहले तो उसे घर से बाहर निकाला और कुछ दूर ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। एक अन्य घटना में मर्दापाल के खड़पड़ी वन विभाग के द्वारा काटे गए कुछ गोलों को आग लगा दिया। साथ ही यहां कुछ पर्चे भी फेंके। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो