9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षक ही करवा रहा था नकल

बोर्ड परीक्षाओं के शुरूवात के साथ जिला प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को सफल बनाने के उद्देश्य से कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश में परीक्षाओं को निर्विघ्न एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए जिला स्तरीय चार तथा विकासखण्ड स्तरीय 12 निगरानी दलों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा लगातार स्कूलों में जा कर परीक्षा की निगरानी की जा रही है ।

less than 1 minute read
Google source verification
मकड़ी के बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए उड़नदस्ता की जिला स्तरीय टीम

मकड़ी परीक्षा केंद्र में जिन शिक्षकों को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शिक्षक बिना किसी डरभाव के परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नकल करवाने में व्यस्त नजर आए, जब ऐसे शिक्षक पर जिला स्तरीय जांच दल की नजर पड़ी तो जांच दल ने ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई करने से जरा भी समय नहीं लिया। और सबूत मिलते ही सीधे थाने पहुंच गए, जहाँ जब्त सामग्री के साथ ही मामले की सूचना भी दे दी। वही डीईओ ने शिक्षक को एससीएन जारी कर जवाब मांगा है।

कोंडागांव- बोर्ड परीक्षाओं के शुरुआत के साथ ही पहले ही दिन निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं बोर्ड परीक्षाओं के नोडल शंकर लाल सिन्हा द्वारा जिला स्तरीय दल निरीक्षण के लिए जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी स्थित परीक्षा केन्द्र क्रमांक 551059 में पहुंचे। तब दल द्वारा परीक्षा कक्ष से संदिग्ध सामाग्री कमरे के बाहर ले जाते हुए देखने पर शिक्षक से पूछताछ की गयी।जिस पर जांच करने पर व्याख्याता पूनम चंद वर्मा द्वारा परीक्षा से संबंधित सामाग्री को कमरे के बाहर छुपाये जाने की बात सामने आयी। जिस पर उड़नदस्ते द्वारा मौके पर सभी सामाग्रियों को छुपायी गयी जगह से बरामद कर शिक्षक के विरूद्ध नकल कराने हेतु प्रकरण तैयार किया गया। साथ ही इसकी जानकारी माकड़ी थाने में देते हुए प्राप्त सामाग्री को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया तथा शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी सहित प्रकरण को आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्तुत कर दी गयी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने बताया कि, उड़नदस्ता के माध्यम से नकल कराने का प्रकरण प्राप्त हुआ है। जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त व्याख्याता के विरूद्ध विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतुष्टिप्रद न होने पर शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अभी तो यह शुरुआती दौर है और पहले यह दिन इस तरह का मामला सामने आया है। अब देखना होगा कि, आगे और क्या होता है। ज्ञात हो कि, हाई स्कूल स्तर की परीक्षाएं 03 से 23 मार्च तथा हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 02 से 30 मार्च तक आयोजित हो रही है । जिसके लिए प्रशासन द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्थाएं की गयी है।