कोंडागांवPublished: Dec 11, 2022 12:51:43 pm
CG Desk
arents made a shed: जब आश्रम छात्रावास में बच्चों के एक साथ बैठने व भोजन करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं होने की जानकारी बालकों को मिली तो उन्होंने देर किए बिना ही आश्रम छात्रावास पहुंच कर श्रमदान करते हुए एक शेड का निर्माण किया।
Parents made a shed: जब आश्रम छात्रावास में बच्चों के एक साथ बैठने व भोजन करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं होने की जानकारी बालकों को मिली तो उन्होंने देर किए बिना ही आश्रम छात्रावास पहुंच कर श्रमदान करते हुए एक शेड का निर्माण किया। हम बात कर रहे हैं बालक आश्रम शाला करियाकाटा, संकुल केंद्र मयूर डोंगर की, जहाँ पालक व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सामुदायिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बच्चो के मध्यान भोजन करने व सभा के लिए एक शेड निर्माण की व्यवस्था कर श्रमदान करते हुए पूरा कर लिया।