scriptलोगों को ऐसे लुटते थे ATM चोर, लग्जरी गाड़ियों और कैश के साथ पुलिस ने किया तीन को किया गिरफ्तार | police arrested ATM scammers from Kondagaon | Patrika News

लोगों को ऐसे लुटते थे ATM चोर, लग्जरी गाड़ियों और कैश के साथ पुलिस ने किया तीन को किया गिरफ्तार

locationकोंडागांवPublished: Oct 23, 2019 05:45:45 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

इस तरह के अपराध को रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा जागरूता अभियान भी चलाई जा रही है। लेकिन आरोपियों द्वारा भोली भाली जनता को गुमराह कर उनको लगातार अपनी ठगी कर शिकार बनाते जा रहे थें।

लोगों को ऐसे लुटते थे ATM चोर, लग्जरी गाड़ियों और कैश के साथ पुलिस ने किया तीन को किया गिरफ्तार

लोगों को ऐसे लुटते थे ATM चोर, लग्जरी गाड़ियों और कैश के साथ पुलिस ने किया तीन को किया गिरफ्तार

कोंडागांव. पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भापुसे के निर्देशानुसार अतिपुअ अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन व पुष्पेन्द्र नायक एसडीओपी फ रसगांव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विनोद साहू के नेतृत्व में थाना फरसगांव के आरोपियों की पता साजी के लिए सायबर सेल एवं थाना फरसगांव की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पता साजी हेतु झारखंड के जिला देवघर में रवाना किया गया।

पहली बार इस नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे कलेक्टर ने एसपी को चारो खाने चित्त कर जीत लिया दिल

टीम ने वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर सायबर अपराध में संदिग्ध अपराधियों के डिटेल के आधार पर लगातार छापा मार की कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।गिरफ्तार किये गए आरोपियों से अपने आप को बैंक अधिकारी बता कर उनसे उनका बैंक डिटेल एवं एटीम कार्ड का डिटेल लेकर बैंक खाते से पैसा निकाल लिया करते थें।

लग्जरी गाड़ियों से हो रही तस्करी, मध्यप्रदेश ले जा रहे थे 102 किलो गांजा

इस तरह के अपराध को रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा जागरूता अभियान भी चलाई जा रही है। लेकिन आरोपियों द्वारा भोली भाली जनता को गुमराह कर उनको लगातार अपनी ठगी कर शिकार बनाते जा रहे थें। पकडे गये आरोपियों से एटीएम कार्ड उपयोग किये जाने वाले मोबाईल एवं सीम कार्ड बरामद किया गया तथा उपयोग किये जाने वाले एटियम कार्ड बरामद किया गया है।

साजिश: गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी ने पति को दूध में जहर देकर मार डाला

इसी तरह एक अन्य आरोपी के घर में छापा मारने से वह फ रार हो गया उनके घर में तलाशी लेने पर सिम कार्ड एवं एटिएम कार्ड बरामद किया गया तथा वाहन स्कार्पियों, बोलेरो और मोटर सायकल एवं नगदी रकम 70 हजार रूपये जब्त कर लोकल पुलिस को सपुर्द किया।

आरोपी प्रमोद मण्डल पिता कामदेव मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड , कामदेव मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड , धंनजय मण्डल पिता जीपलाल मण्डल निवासी आसना थाना पालाझोरी जिला देवघर झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय झा , शिशिर सिंह आरक्षक लुभन सिंह भण्डारी ,अजय श्रीवास्ताव का अहम भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो