कोंडागांव

तेज रफ्तार दो यात्री बसों की आपस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Road Accident: हादसे में 17 यात्रियों को आई गंभीर चोट, केशकाल हॉस्पिटल में जारी है घायलों की इलाज।

कोंडागांवFeb 10, 2020 / 07:55 pm

CG Desk

तेज रफ्तार दो यात्री बसों की आपस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला कोण्डागांव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिले के ग्राम सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दो बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत की खबर प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है हादसे में 17 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद घायलों को केशकाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से सवारी लेकर रायपुर आ रही थी और नरेश ट्रेवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान केशकाल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दोनों बस आपस में टकरा गई। लोगों का कहना है टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बसों के सामने के हिस्से का परखच्चा उड़ गय। हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। जिन्हें इलाज के लिए केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबर मिलते ही पीसीसी अध्यक्ष पहुंचे अस्पताल
हादसे की खबर लगते ही पीसीसी अध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डाक्टरों से भी मिलकर घायलों के इलाज की जानकारी ली।

Click & Read More Chhattisgarh News.

तेजी से घट रही आदिवासियों की जनसंख्या, रिसर्च से सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई

विधवा से शारीरिक संबंध बनाकर सालों तक मिटाया हवस, महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला
Exclusive: स्कूली बच्चों को विचारधारा से जोडऩे की कोशिश में जुटी कांग्रेस, 17 वर्ष तक के बच्चों के साथ करेगा काम

महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में BJP नेता और RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ FIR दर्ज
मालिक को नहीं हुआ कानों-कान खबर, शातिर कर्मचारी ने लगाया 7 लाख का चूना

फर्जी डिग्री के सहारे कर रहा था शिक्षाकर्मी की नौकरी, ऐसे खुला राज, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

Home / Kondagaon / तेज रफ्तार दो यात्री बसों की आपस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.