scriptSDM take action on Teachers absent from duty In keshkal | चरमराई शिक्षा व्यवस्था: स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे SDM, 76 शिक्षक ड्यूटी से नदारद, नोटिस जारी | Patrika News

चरमराई शिक्षा व्यवस्था: स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे SDM, 76 शिक्षक ड्यूटी से नदारद, नोटिस जारी

locationकोंडागांवPublished: Dec 11, 2022 11:58:40 am

Submitted by:

CG Desk

Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।

चरमराई शिक्षा व्यवस्था
स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे SDM

Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा मामला शनिवार को उस वक्त सामने आया जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व उनकी टीम शिकायतों के बाद एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की आठ अलग-अलग टीमों ने स्कूलों(Kondagaon) में दबिश दी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.