कोंडागांवPublished: Dec 11, 2022 11:58:40 am
CG Desk
Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।
Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा मामला शनिवार को उस वक्त सामने आया जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व उनकी टीम शिकायतों के बाद एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की आठ अलग-अलग टीमों ने स्कूलों(Kondagaon) में दबिश दी।