scriptकोंडागांव के 388 राशन दुकानो में लगा ताला, छह सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे विक्रेता | Sellers sitting on dharna for six point demand in kondagaon | Patrika News

कोंडागांव के 388 राशन दुकानो में लगा ताला, छह सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे विक्रेता

locationकोंडागांवPublished: Dec 07, 2022 11:14:41 am

Submitted by:

CG Desk

Sellers sitting on dharna: खाद्यान्न कटौती, सर्वर की समस्या समेत कई प्रकार की समस्या झेल रहे सहकारी राशन विक्रेता आखिरकार मंगलवार से अपनी छह सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर चले गए हैं। विक्रेताओं के धरने पर जाने की वजह से जिले के 388 दुकानें बंद हो गई है।

.

कोंडागांव के 388 राशन दुकानो में लगा ताला, छह सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे विक्रेता

Sellers sitting on dharna: खाद्यान्न कटौती, सर्वर की समस्या समेत कई प्रकार की समस्या झेल रहे सहकारी राशन विक्रेता आखिरकार मंगलवार से अपनी छह सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर चले गए हैं। विक्रेताओं के धरने पर जाने की वजह से जिले के 388 दुकानें बंद हो गई है।

दरअसल, छ:सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय एनसीसी मैदान में ये विक्रेता धरने पर बैठे हैं। उन्होंने प्रसाशन से जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ उचित मूल्य दूकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष जगबंधु नाग व प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रेता कल्याण संघ गोकुल प्रधान ने बताया कि छ:सूत्रीय मांगों में पहली खाद्यान्न कटौती संबंध में है, नवम्बर माह में बिना पूर्व सूचना औऱ भौतिक सत्यापन के सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न कटौती कर दी गई है जो न्याय संगत नहीं है।

कांटा कनेक्टविटी बंद करने की मांग
इनकी दूसरी मांग पिछले दो माह से सर्वर की समस्या है। जिसकी वजह से वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है इसलिए कांटा कनेक्टविटी को पूरी तरह बंद किया जाए सहित अन्य मांग शामिल है। वही, राशन दुकान बंद होने से महीने की शुरुआत में ही राशन दुकानो में राशन के लिए ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में तीनों दिन तक राशन दुकान बंद रहने से व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो