scriptतपती दोपहरी में 2500 मितानिनों को राजधानी पैदल जाते देख ठिठके राहगीर | sweltering 2500 Mitanin walked Raipur afternoon stopp passer | Patrika News

तपती दोपहरी में 2500 मितानिनों को राजधानी पैदल जाते देख ठिठके राहगीर

locationकोंडागांवPublished: May 21, 2018 06:13:40 pm

अपनी मांगों को मनवाने प्रदर्शनकारियों ने पहले भी कई दफा नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है।

Mitanin Striek in Kondagaon

तीखी धूप में पैदल राजधानी के लिए निकली मितानिनों की भीड़ देख लोगों के उड़े होश…

तीखी धूप में पैदल राजधानी के लिए निकली मितानिनों की भीड़ देख लोगों के उड़े होश…

कोण्डागांव. जिलेभर की मितानिन अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार की दोपहर पदयात्रा करते हुए राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुईं। तकरीबन डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी मितानिनों की रैली जो पदयात्रा करते अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से गुजरती रही। दरअसल मितानिन अपनी तीन सूत्रीय मांग मितानिनों को दिए जाने वाला राज्यांश ब्लॉक समन्वयक स्वाथ्य पंचायत समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर को दिया जाए, मितानिनों को शत प्रतिशत राज्यांश दिया जाये एवं मितानिनों को प्रोत्सहन राशि का प्रतिमाह भुगतान किया जाना इनकी मांग में शामिल हैं।

…इसलिए बैठना पड़ा बेमियादी हड़ताल पर
इन मांगों को लेकर पिछले दो सप्ताह से मितानिने जिला मुख्यालय स्थित चौपाटी परिसर में बैठकर प्रदर्शन कर रही हैं। मितानिनों ने बताया कि वे अपनी मांग के सबंध में पहले भी शासन-प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते उनके संगठन को बेमियादी धरने पर बैठना पड़ा। इसमें जिले की 2300 मितानिनों के साथ ही मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक समन्वयक सहित कुल 2500 लोग शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो