कोंडागांव

Road Accident: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा वाहन, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़ेकनेरा के पास गुरुवार की दोपहर एक 407 वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीँ, अन्य गंभीर रूप से घायल हुए लोगो को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

कोंडागांवMar 16, 2023 / 05:42 pm

CG Desk

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा वाहन

Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़ेकनेरा के पास गुरुवार की दोपहर एक 407 वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीँ, अन्य गंभीर रूप से घायल हुए लोगो को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेतरकुटी बड़ेकनेरा के पास गुरुवार दोपहर को बोरियों से भरी 407 वाहन क्रमांक सीजी 27 एच 1613 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त वाहन में 7 से 8 लोग सवार थे, जो 407 में बोरिया लादकर राजागांव की ओर जा रहे थे। तभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ में शुरू होगी नार्को टेस्ट की सुविधा, गृह मंत्री ने कहा- जरुरी मशीनें मंगा ली गई

 

ऐसे ही एक और सड़क हादसा
अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम सकालो में गुरुवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार 2 चचेरे नाबालिग भाइयों को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से सडक़ पर गिरे भाइयों को पहियों से रौंदते हुए मिनी ट्रक का चालक भाग निकला। हादसे में सिर कुचल जाने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों 9वीं कक्षा के छात्र थे और बाल कटवाने सैलून जा रहे थे। सूचना पर भाग रहे ट्रक चालक को घटनास्थल से 30 किमी दूर पकड़ा गया। इधर दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

Hindi News / Kondagaon / Road Accident: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा वाहन, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.