scriptमधुमक्खियों को छेड़ा पक्षी ने लेकिन डंक से मौत हुई पिता की, ऐसे बची दो बेटों की जान | Villager dies due to bee sting two sons survived in Makdi | Patrika News

मधुमक्खियों को छेड़ा पक्षी ने लेकिन डंक से मौत हुई पिता की, ऐसे बची दो बेटों की जान

locationकोंडागांवPublished: Dec 09, 2022 01:32:18 pm

Submitted by:

CG Desk

Villager dies due to bee sting: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तौरंगा मे मधुमक्खी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और भाग कर दो बच्चे की जान बची।

  मधुमक्खियों के काटने से ग्रामीण की मौत

मधुमक्खियों के काटने से ग्रामीण की मौत

Villager dies due to bee sting: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तौरंगा मे मधुमक्खी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई और भाग कर दो बच्चे की जान बची।

जानकारी के अनुसार, ग्राम तौरंगा निवासी बुधराम ध्रुव पिता मुकुंद उम्र 55 वर्ष पिछले दिन दोपहर दो बजे के दरम्यान अपने दो बच्चे के साथ खेत की ओर घूमने निकला था। रास्ते में देवकोट के पास जहां पर बड़े-बड़े वृक्षों में मधुमक्खी का छत्ता जो वर्ष भर रहता हैं।

बच्चों पर किया हमला
बताया जा रहा है कि मधुमक्खी के छत्ते पर मंजूर सूर्या नामक पक्षी जो मधुमक्खी छत्ते को गिरा नीचे गिरा दिया था और मक्खियों आसपास फैल गई थी। इस दरमियान मृतक बुधराम अपने खेत में बच्चों के साथ जा रहे थे तभी उनके ऊपर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर बुरी तरीके से काटा। बच्चों के चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति ने दोनों बच्चों के साथ वहां से भागकर बचाने में कामयाब हुए। फिर भी बच्चों को कुछ जगहों पर मधुमक्खियों ने काटा।

यह भी पढ़ें: विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटरों से 700 रुपए की अवैध डिमांड कर रहे सुपरवाइजर, नियमित नौकरी का भी हवाला देकर ऐंठे पैसे

अधेड उम्र होने के चलते नहीं भाग पाया
वहीं, बुधराम अधेड उम्र होने के चलते वहां से भाग नहीं पाया और मधुमक्खियों ने अत्याधिक डंक मारने से वहीं गिर गया और बेहोश हो गया और अस्पताल पहुंचाने के पहले दम तोड़ दिया। बुधराम की इस अकाल मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। अचानक मुखिया की मौत से पुरे परिवार सदमे में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो