scriptआखिर क्यों तीन सचिव व तकनीकी सहायकों को जारी हुआ वेतन वृद्धि रोकने व कारण बताओ नोटिस | why the three secretaries and technical assistants to stop increments | Patrika News

आखिर क्यों तीन सचिव व तकनीकी सहायकों को जारी हुआ वेतन वृद्धि रोकने व कारण बताओ नोटिस

locationकोंडागांवPublished: Sep 03, 2018 04:27:49 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

सीइओ जिला पंचायत कोण्डागांव डॉ. संजय कन्नौजे ने कोण्डागांव एवं केशकाल विकासखण्ड के जनपद सीइओ/तकनीकी सहायकों/विकासखण्ड समन्वयक/सचिवों की समीक्षा बैठक ली।

जारी हुआ वेतन वृद्धि रोकने व कारण बताओ नोटिस

आखिर क्यों तीन सचिव व तकनीकी सहायकों को जारी हुआ वेतन वृद्धि रोकने व कारण बताओ नोटिस

कोण्डागांव. सीइओ जिला पंचायत कोण्डागांव डॉ. संजय कन्नौजे ने पचंायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के कार्य, लंबित मजदूरी भूगतान, इंदिरा आवास के लंबित मजदूरी भुगतान, स्वच्छता के स्थायित्व के सतत प्रयास करने कोण्डागांव एवं केशकाल विकासखण्ड के जनपद सीइओ/तकनीकी सहायकों/विकासखण्ड समन्वयक/सचिवों की समीक्षा बैठक ली।

यह भी पढ़ें
यहां भगवान के हाथ पर अपना हाथ रख मांगते है मन्न्त, लेकिन आपका हाथ प्रभु के हाथ से फिसलने लगे तो…..

योजनाओं में इन्होंने बरती लापरवाही
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले 3 सचिव सुरतराम देवांगन मालगांव, बृजलाल ईरागांव, देवनाथ सिंह ग्राम पंचायत कोरकोटी का एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने व 6 तकनीकी सहायक प्रीति सोनी, स्नेेहा साहू, कमलेश ठाकुर, प्रदीप दीव्य तकनीकी सहायक मस्सूकोकोड़ा, वर्षा सिंह तकनीकी सहायक केशकाल व 1 कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगी गई ।

ये सभी अधिकारी रहे मौजूद
उक्त समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ कोण्डागांव डिगेश पटेल, जनपद सीइओ केशकाल धु्रव, एपीओ मनरेगा व एपीओ आवास सत्यनारायण वर्मा व समस्त सचिव उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो