कोरबा. कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की तड़के चार बजे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। खाने बनाने के लिए रखे गए घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से ट्रक में आग लग गई। ड्रायवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरे ट्रक में फंसे ड्रायवर को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
Korba Crime News: इमलीडुग्गू इलाके में रहने वाली गायत्री श्रीवास ने बिरजू उरांव की घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया था। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया था।
Korba Breaking News : कोर्ट मैरेज का झांसा देकर युवती को लगभग एक साल तक अपने साथ रखकर दुष्कर्म करने और शादी से मना करने पर कोर्ट ने दोषी महिला एवं बाल विकास विभाग के एक सुपरवाईजर को 10 साल सश्रम करावास की सजा सुनाया है
Korba news: काले सोने के लिए मशहूर कोरबा अब आमों के लिए भी अपनी पहचान बना रहा है। यहां के आम उत्पादक किसानों ने ऐसा सिस्टम विकसित किया है कि बिचौलिए बाहर हो गए हैं।
कोरबा. इंडस्ट्रीयल एरिया में कार्बन पेस्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लॉस्ट के बाद आग लग गया। ब्लॉस्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया।
कोरबा प्रवास पर आए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेेस ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने की घोषणा की थी। तब हंसते थे। कांग्रेस की सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद रही है। आने वाले साल में 2800 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जाएगी।