पुलिस ने लूट के आरोप में इमरान खान ऊर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया था। इमरान मड़वारानी के पटेल मोहल्ले का निवासी है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में लूट का केस दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई कोरबा के स्पेशल कोर्ट में चल रही थी। विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार ने बिट्टू को लूट का दोषी ठहराया। उसे पांच साल कैद में रखने की सजा सुनाई गई है। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रामदेव रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैगीन डभार में रहते हैं। घटना के दिन टीपी नगर स्थित बैंक की शाखा से पेंशन निकालने गए थे। 17 हजार रुपए पेंशन निकालकर सिटी बस से घर लौट रहे थे। रामपुर चौकी के पास बस से उतरकर पैदल घर जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार लूटेरे ने बैग को लूट लिया था। इसमें 10 हजार 500 रुपए थे।
लूट के शिकार सेवा निवृत्त इंस्पेक्टर रामपुर चौकी क्षेत्र के बैगीन डभार इलाके में रहते थे। घटना के दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेन ब्रांच से पेंशन राशि को निकालने पहुंचे थे। घर लौटते समय लूट का शिकार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर लूटेरे को पकड़ा था। उसके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई थी।