कोरबा

पढि़ए क्या हुआ जब चलती बाइक पर टूटकर गिरा विद्युत प्रवाहित 11 केवी बिजली का तार

रविवार को एक बाइक चालक पर करंट प्रवाहित बिजली का तार (Electric wire) टूटकर गिर गया। चालक करंट से झुलस गया। बाइक में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चालक को करंट से बचाया। बाइक को तार से अलग किया। चालक को पाली के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोरबाJun 30, 2019 / 08:03 pm

Vasudev Yadav

पढि़ए क्या हुआ जब चलती बाइक पर टूटकर गिरा विद्युत प्रवाहित 11 केवी बिजली का तार

कोरबा. विकासखंड पाल के ग्राम खैरा डुबान का रहने वाला प्रताप सिंह उम्र 40 साल रविवार को बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचा था। पाली के चौहान पेट्रोल पंप से तेल लेकर मेनरोड पर पहुंचा था कि 11 केवी की चालू लाइन टूटकर प्रताप सिंह पर गिर गई। वह करंट की चपेट में आ गया। प्रताप झुलस गया। उसे आनन-फानन में पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई गई है। प्रताप पेशे से राजमिस्त्री है। गांव से रोज काम करने पाली आना-जाना करता है। अस्पताल के डॉक्टर ने अगला 48 घंटा प्रताप के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
यह भी पढ़ें
कोल्ड ड्रिंक्स पीने के बाद कॉलेज गर्ल की तबीयत बिगड़ी, कारण जान आप हो जाएंगे हैरान

 

बाइक मेें लगी आग
तार ने बाइक को भी चपेट में लिया। बाइक से धुआं निकलने लगी। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बांस के सहारे बिजली के तार को बाइक से अलग किया। बाइक में लगी आग को बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद की। तार का कुछ हिस्सा एक ट्रेलर पर भी गिरा। ट्रेलर में करंट फैल गया। हालांकि समय रहते ग्रामीणों के सराहनीय प्रयास से कोई हानी नहीं हो सकी।

ग्रामीण बोले विभाग की लापरवाही
घटना के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि पाली पुराना बस स्टैंड के पास तार काफी नीचे से गुजरता है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई है। इसके बाद भी विभाग के अफसर ध्यान नहीं देते हैं।

ट्रांसफार्मर को नुकसान, बिजली बंद
काफी देर तक चालू लाइन से करंट गुजर रहा था। सूचना के थोड़ी देर बाद विभाग ने लाइन से होने वाली आपूर्ति बंद की। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से एक ट्रांसफार्मर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद हो गई है।

Hindi News / Korba / पढि़ए क्या हुआ जब चलती बाइक पर टूटकर गिरा विद्युत प्रवाहित 11 केवी बिजली का तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.