scriptदागी इंस्पेक्टर अनिल और प्रभारी लखनलाल पटेल समेत 17 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई | 17 policemen including tainted inspector were line attached | Patrika News

दागी इंस्पेक्टर अनिल और प्रभारी लखनलाल पटेल समेत 17 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

locationकोरबाPublished: Aug 01, 2021 06:20:28 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

सभी को एसपी ने लाइन अटैच किया गया है। इंस्पेक्टर लखन लाल पटेल के खिलाफ जगदलपुर में विभागीय जांच चल रही है। जांच कई माह से लंबित है। इस कारण लखन लाल को लाइन अटैच किया गया है। अनिल पटेल के खिलाफ भी विभागीय जांच लंबित है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, दागी इंस्पेक्टर अनिल और प्रभारी लखनलाल पटेल समेत 17 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच

एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, दागी इंस्पेक्टर अनिल और प्रभारी लखनलाल पटेल समेत 17 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच

कोरबा. ड्यूटी में लापरवाही और विभागीय जांच का सामना कर रहे 17 पुलिस कर्मियों को एसपी भोजराम पटेल ने लाइन अटैच कर दिया है। इसमें करतला थानेदार अनिल कुमार पटेल के अलावा कटघोरा के प्रभारी लखनलाल पटेल भी शामिल हैं।

इसके अलावा उप निरीक्षक प्रेमनाथ बघेल, प्रधान आरक्षक राम कुमार पाण्डेय राकेश सिंह, चक्रधर राठौर, योगेश रात्रे, शिव खरे, वेदराम कोसरिया, राजेश उपाध्याय, राजा जगत, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, प्रशांत सिंह, गोपाल यादव, जितेंद्र जयसवाल, महावीर सिंह सिदार और रामबाबू चौहान शामिल हैं।

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज किया मृतक की मां का बयान, पुलिस हिरासत में हो गयी थी मौत

सभी को एसपी ने लाइन अटैच किया गया है। इंस्पेक्टर लखन लाल पटेल के खिलाफ जगदलपुर में विभागीय जांच चल रही है। जांच कई माह से लंबित है। इस कारण लखन लाल को लाइन अटैच किया गया है। अनिल पटेल के खिलाफ भी विभागीय जांच लंबित है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

प्रेमनाथ बघेल पर दुष्कर्म पीड़ित लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलने के लिए डॉक्टर पर दबाव डालने का आरोप है। इस मामले में पुलिस के पास एक ऑडियो भी है। इसकी जांच कोरबा सीएसपी योगेश साहू कर रहे हैं। बघेल के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर हैं।

इसके अलावा शब्बीर हत्याकांड के आरोपियों को भी एसपी ने पुलिस लाइन अटैच किया है। इसमें गुनाराम सिन्हा, चंद्र शेखर पांडे, प्रशांत सिंह, राकेश और चक्रधर राठौर आदि शामिल हैं। सभी के खिलाफ कोतवाली थाना में आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज हैं।

नवीन कटघोरा के नए थानेदार

इंस्पेक्टर नवीन देवांगन को कटघोरा का नया थानेदार बनाया गया है। राजेश चंद्रवंशी को करतला थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक शिवकुमार धारी मानिकपुर चौकी के नए प्रभारी होंगे। कुंज बिहारी साहू को दर्री, सुरेश कुमार जोगी को बांकीमोंगरा, दीपक खांडेकर को बांकीमोंगरा, सुदेश तिर्की को करतला, लक्ष्मण सिंह सिदार को जटगा, जागेंद्र लहरे को पुलिस लाइन, कन्हैया लाल कोसले को राजगामार, ओमप्रकाश कंवर को दर्री, उत्तरा बंजारे को कटघोरा, राकेश कर्ष को रामपुर, दिलीप झा को सीएसईबी चौकी और राम कुमार पैकरा को उरगा थाना भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो