scriptबीएमएस का 17 वां अधिवेशन : ग्लोबलाइजेशन पर उठा सवाल, पूछा प्राफिट पूंजीपतियों का और लॉस सार्वजनिक क्यों, पढि़ए पूरी खबर… | 17th Session of BMS | Patrika News

बीएमएस का 17 वां अधिवेशन : ग्लोबलाइजेशन पर उठा सवाल, पूछा प्राफिट पूंजीपतियों का और लॉस सार्वजनिक क्यों, पढि़ए पूरी खबर…

locationकोरबाPublished: Feb 19, 2019 05:22:28 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– भूमंडलीकरण के कांसेप्ट पर उठी आवाजए सरकार की आर्थिक नीतियों पर श्रमिक नेता ने उठाया सवाल

बीएमएस का 17 वां अधिवेशन : ग्लोबलाइजेशन पर उठा सवाल, पूछा प्राफिट पूंजीपतियों का और लॉस सार्वजनिक क्यों, पढि़ए पूरी खबर...

बीएमएस का 17 वां अधिवेशन : ग्लोबलाइजेशन पर उठा सवाल, पूछा प्राफिट पूंजीपतियों का और लॉस सार्वजनिक क्यों, पढि़ए पूरी खबर…

कोरबा। इस अधिवेशन में ग्लोबलाइजेशन को लेकर भी जमकर सवाल उठाया गया। इतना ही नहीं पूंजीपतियों के एनपीए पर भी सवाल उठाया गया। एआईसीटू के नेता दीपेश मिश्रा ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों से ग्लोबलाइजेशन का दौर है। इसके कारण दुनियां की तीन संस्थाएं वल्र्ड बैंक, आईएमएफ और डब्ल्यूएफटीओ ये तीनों की सोच है वो ग्लोबलाइजेशन है लेकिन इनका जो कांसपेप्ट है कि पूरे दुनियां में बिजनेस को स्मूथ किया जाएगा, अफसरशाही को कम किया जाएगा और जितने भी सार्वजनिक क्षेत्र हैं जो घाटे में चल रही हैं बीमार हैं उनका विनिवेश किया जाएगा।
निश्चित है कि हमारे देश में जो 1991 की आर्थिक पॉलिसी बनी है उसके हिसाब से सरकारें चल रही हैं। उसमें एक चीज जो कहा जा रहा है कि देखा जा रहा है कि ग्लोबलाइजेशन का जो स्रोत है उसमें साफ दिख रहा है महसूस किया जा रहा है कि प्रायवटाइजेशन ऑफ प्राफिट और सोशलाइजेशन ऑफ लॉस यानि जो भी बिजनेस मैन प्राफिट करता है वो प्राफिट उसका होता है उसके परिवार का होता है। लेकिन जो लॉस करता है उसका पैसा एनपीए के माध्यम से पूरे देश के मजदूर और जनता चुकाती है। इसका हम विरोध करते हैं।
यह भी पढ़ें
सेंट्रल केमिकल मिनिस्टर सदानंद गौड़ा 22 को रहेंगे जिले के प्रवास पर, ये होगा खास…

हम चाहते हैं कि भारतीय मजदूर संघ हिंदुस्तान का संगठन है। सरकार की जो नीतियां है वो मजदूरों के हित में नहीं है ये पूंजीपतियों के पक्ष में हैं। मेरी राय से सहमति हो सकती है असहमति हो सकती है। मैं चाहता हूं कि आप मजदूर हित में इस देश हित में अपनी लड़ाई लड़ें। हम सब संगठन खासकर गैर सिटू संगठन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो