script

जिले में 8 लाख 51 हजार मतदाताओं के लिए 1080 मतदान केन्द्र, जिसमें 20 केन्द्र होंगे संगवारी

locationकोरबाPublished: Mar 11, 2019 08:41:43 pm

Submitted by:

Rajkumar Shah

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

कोरबा. लोकसभा चुनाव के लिए जिले के चारों विधानसभा में कुल 1080 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 8 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव के मदद्ेनजर तैयारी में लगा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। हालांकि चुनाव से पहले तक संख्या अधिक कम हो सकती है। कुल 8 लाख 51 हजार मतदाताओं में 4 लाख 29 हजार पुरूष व 4 लाख 21 हजार महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 40 है। जिले में कुल 1080 मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। 36 बूथ संवेदनशील है। जहां निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से तैयारियां की जाएगी। 328 मतदान केन्द्र शहरी में तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 752 केन्द्र बनाएं जाएंगे। इनमेंं 20 मतदान केन्द्र संगवारी केन्द्र के तौर पर बनाएं जाएंगे। जिनको पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कोरबा लोकसभा में कोरिया जिले के तीन और बिलासपुर जिले का एक विधानसभा भी शामिल है।
Read more : तीन महीने भी टिक सकी 42 लाख की टायरिंग, सड़क के उड़ गए परखच्चे

कोरबा लोकसभा में कुल 8 विधानसभा है। अन्य जिलों की 4 सीटों पर मतदाताओं की संख्या एक-दो दिन में फाइनल हो जाएंगे। इस दौरान एसपी जितेन्द्र मीणा, सीईओ जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, एडीएम प्रियंका महोबिया, उपनिर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू सहित अन्य उपस्थित थे।


21 टीमें बनाई गई, आउटर में शुरू हुई चेकिंग
एसपी जितेन्द्र मीणा ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बताया कि जिले में कुल 21 टीमें बनाई गई है। जो कि जिले के चारों विधानसभा में जाएगी। इसके आलावा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जो कि पूरे चुनाव तक जारी रहेगी। विधानसभा चुनाव मेें ऐसे इलाके जहां कई प्रकार की शिकायतें आई थी। उनको सूचीबद्ध करके विशेष तौर पर निगरानी की जाएगी।


कंट्रोल रूम में तीन पाली में रहेंगे कर्मी, एप्स से भी की जा सकेगी शिकायत
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां तीन पाली में कर्मचारी रहेंगे। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 07759- 221096 एवं टोल फ्री नंबर 07759- 222020 है। इसके आलावा सी विजिल एप्स से भी लोग शिकायत कर सकेंगे। इसपर आयोग तत्काल एक्शन लेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो