scriptकियोस्क सेंटर की आड़ में गबन कर रहा था ग्रामीणों का पैसा, मामला पहुंचा पुलिस के पास तो चकरभाठा से आरोपी को किया गिरफ्तार | Accused arrested | Patrika News

कियोस्क सेंटर की आड़ में गबन कर रहा था ग्रामीणों का पैसा, मामला पहुंचा पुलिस के पास तो चकरभाठा से आरोपी को किया गिरफ्तार

locationकोरबाPublished: Jul 06, 2019 02:03:17 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

कियोस्क सेंटर (Kiosk Center) के माध्यम से ग्रामीणों खाते से रूपए आहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल लिया है। उसके पास से 35 हजार 710 रूपए नगदी, बाइक, कंप्यूटर सेट, लेमिनेशन सहित तीन लाख 96 हजार 400 रूपए के सामान जब्त किया है।

कियोस्क सेंटर की आड़ में गबन कर रहा था ग्रामीणों का पैसा, मामला पहुंचा पुलिस के पास तो चकरभाठा से आरोपी को किया गिरफ्तार

कियोस्क सेंटर की आड़ में गबन कर रहा था ग्रामीणों का पैसा, मामला पहुंचा पुलिस के पास तो चकरभाठा से आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा. घटना पाली थाना अंतर्गत की है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए ग्राम चैतमा में सुरेश कंवर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से कियोस्क सेंटर (Kiosk Center) लिया था। ग्रामीणों का आधार कार्ड से एसबीआई में खाता खोलता था। इसी तरह ग्राम दादरपारा में रहने वाले विनोद रोहिदास भी खाता खुलवाया था। विनोद का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत हुआ था। दिसंबर माह में तीसरी किश्त उसके खाते में 30 हजार रूपए आया था। जिसे सुरेश ने बैंक से तीन किश्तों में 32 हजार 300 रूपए गबन कर दिया। ग्रामीण के खाते से पैसे निकलने पर उसके होश उड़ गए। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस जांच जुट गई थी।
यह भी पढ़ें
रात में घुसा चोर, परिजनों की नींद खुली तो पकड़े जाने के डर से चला दिया तीर, फिर जो हुआ, पढि़ए खबर…


पतासाजी में पुलिस को पता चला कि आरोपी कियोस्क बैंक (Kiosk Bank) को बंद कर चकरभाठा बिलासपुर में फोटोकापी दुकान चलाता है। चैतमा के ग्रामीणों का खाता से रूपए गबन कर रहा है। पुलिस मौके पर पुहंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से गबन के पैसे से खरीदे गए बाइक, कंप्यूटर सेट, लेपटाप अन्य सामान, नगदी सहित तीन लाख 96 हजार 400 रूपए जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो